-2-प्रतिनिधि, अररिया मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल के नवम के छात्र लक्की कुमार का भारत सरकार के खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत थांग-टा खेल में चयन होने पर अररिया जिले का नाम रोशन किया है. मालूम हो कि उक्त छात्र का चयन 60 किलो ग्राम स्टाइल जूनियर वर्ग में चयन किया गया है. जिन्हें राजगीर स्पोर्ट कांप्लेक्स में दो माह का प्रशिक्षण के लिए भेजा गया है. इनका खेलो इंडिया कार्यक्रम में चयन होने पर मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल के निदेशक संजय प्रधान ने उक्त छात्र को मोमेंटो से सम्मानित कर आर्थिक मदद देकर उसे राजगीर के लिए विदा किया. उनकी इस प्रतिभा को देखते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष महावीर प्रसाद रुंगटा, ट्रस्टी रामस्वरूप रुंगटा ,आरसी रुंगटा व उर्मिला रूंगटा ने खेल उनके इस प्रतिभा पर हार्दिक शुभकामनाएं दी. उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की है. पूरा विद्यालय प्रशासन उनकी प्रतिभा पर गौरवान्वित है. मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल के छात्र-छात्र छात्रा इस तरह के विभिन्न खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम में व अन्य गतिविधियों में राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर पुरस्कृत होते रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है