13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

401 शैया वाले मेडिकल कॉलेज के प्रस्ताव की स्वीकृति लिए सचिव को भेजा पत्र

सांसद की बहुप्रतीक्षित मांग हुई पूरी

401.78 करोड़ की लागत से बनेगा मेडिकल कॉलेज, भेजा गया प्रस्ताव 31- प्रतिनिधि, अररिया सीएम के प्रगति यात्रा के दौरान किये गये घोषणाओं को पूरा करने का काम तेजी से शुरू हो गया है. सांसद प्रदीप कुमार सिंह की मेडिकल कॉलेज के निर्माण की मांग को सीएम नीतीश कुमार न ना केवल माना बल्कि इसके लिए 23 जनवरी को हीं सीएम के मेडिकल कॉलेज की घोषणा के बाद 24 जनवरी को हीं बीएमएसआइसीएल की टीम को जमीन की जांच के लिए रामपुर कोदरकट्टी पंचायत के आजमनगर मौजा के वार्ड संख्या 13 भेज दिया था. इसके बाद टीम के सदस्यों बीएमएसआइसीएल के मुख्य महाप्रबंधक इम्तियाज अहमद, सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप, उप महाप्रबंधक परियोजना शशि शेखर, डीसीएलआर एस प्रतीक, परियोजना प्रबंधक महताब आलम, डीपीएम अररिया संतोष कुमार व अंचल अमीन पीयुष झा के साथ टीम ने भू मेडिकल कॉलेज के लिए अधिगृहित 20 एकड़ 60 डिसमिल जमीन का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के बाद 29 जनवरी को बीएमएसआइसीएल पटना के प्रबंध निदेशक ने स्वास्थ्य विभाग पटना के अपर मुख्य सचिव को पत्र जारी कर प्रस्तावित 100 नामांकन क्षमता वाले व 330 शैय्या का राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल के निर्माण कार्य के लिये प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने की निवेदन की है. राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल 401.78 करोड़ राशि मद से बनकर तैयार होने के बाद सभी सुविधाओं से लेश होगा. —- मेडिकल कॉलेज रामपुर कोदरकट्टी पंचायत में बनने पर लोगों में खुशी मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद से जिलेवासियों में खुशी की लहर दौड़ गयी. इसके बाद सांसद प्रदीप कुमार सिंह के आवास पर बधाई देने वाले लोगों व जनप्रतिनिधियों का तांता लगा देखा गया था. वहीं रामपुर कोदरकट्टी पंचायत के चिन्हित जमीन पर मेडिकल कॉलेज के निर्माण होने से मुख्यालय सहित पंचायत के आसपास 13 पंचायत के लोगों में खुशी व्याप्त है. जानकारी मिलने पर स्थानीय मुखिया राजेश कुमार सिंह के घर पर लोगों का आना जाना लगा रहा व उन्हें भी बधाई दी गयी है. मुखिया ने मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए सांसद के प्रति आभार प्रकट किया है. ————- फोटो:32-प्रदीप कुमार सिंह, सांसद मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि सीएम के घोषणा के बाद मेडिकिल टीम का दौरा तेज हो गया है, भवन के भू खंड सहित भवन निर्माण को लेकर आने वाली लागत का डीपीआर स्वास्थ्य सचिव के पास टीम के सदस्यों ने भेजा है, सीएम के प्रति आभार प्रकट करता हूं कि उन्होंने अररियावासियों की बहुप्रतिक्षित मांग को पूरा किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel