नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र में जमीन सर्वेक्षण का कार्य हुआ शुरू नरपतगंज. नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र की 26 पंचायत व 61 मौजा में पटना की विशेष सर्वेक्षण टीम सर्वेक्षण का काम शुरू किया है, सबसे पहले दरगाहीगंज मौजा में सर्वेक्षण टीम ने पहुंचकर जमीन सर्वे किया. सर्वे के दौरान बस्ती बाउंड्री का सत्यापन अलग-अलग दिन मौजा में त्री सीमाना किया जा रहा है. पटना विशेष टीम के सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी मयंक कुमार, विशेष टीम के कानूनगो खुशवंत सिंह भूमि सर्वे की जानकारी देते बताया कि सरकार द्वारा जमीन सर्वे का काम शुरू किया गया है. सभी रैयत अपने जमीन संबंधित दस्तावेज अमीन के पास जमा करायें. जिससे सर्वे कार्य ससमय किया जा सके. बताया कि इटीएस मशीन से जमीन सर्वे का काम किया जा रहा है. दरगाहीगंज समेत घुरना महेशपट्टी आदि मौजा में सीमांकन का कार्य शुरू है. पटना से विशेष टीम में अधिकारी समेत 16 अमीन को प्रतिनियुक्त किया गया है. जमीन सीमांकन कार्य में अमीन पवन कुमार, तुलसी प्रसाद यादव, मुकेश कुमार, रुक्मणी कुमारी, नीतीश कुमार, विमलेंदु कुमार आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है