-2-प्रतिनिधि, कुर्साकांटा प्रखंड कार्यालय स्थित सभा भवन में सोमवार को लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज टू को लेकर बीडीओ की अध्यक्षता में बैठक की गयी. जिसमें बीडीओ नेहा कुमारी ने कहा कि बैठक में मौजूद स्वच्छता पर्यवेक्षक सहित स्वच्छता कर्मियों को पंचायत में चल रहे स्वच्छता कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने, कचरा का संग्रह डब्ल्यूपीयू में करने, डब्ल्यूपीयु में कचरा की छंटनी कर अलग-अलग करने, डब्ल्यूपीयू में प्रत्येक रविवार को साप्ताहिक बैठक आयोजित करने के साथ यूजर चार्ज वसूली नियमित रूप से करने का निर्देश दिया गया है. वहीं बीसी श्यामनंदन प्रसाद ने स्वच्छता पर्यवेक्षकों को शौचालय निर्माण की जानकारी नियमित रूप से प्रखंड कार्यालय को उपलब्ध कराने की बात कही. मौके पर स्वच्छता पर्यवेक्षक शशि कुमार साह, चुन्नी देवी, विजय कुमार मंडल, बरुण कुमार, मंटू बेसरा, पूनम भारती,मनोज कुमार यादव, अमरनाथ ठाकुर सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है