13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस की आंख में धूल झोक जब्त ट्रक लेकर चालक फरार, पुलिस ने किया मामला दर्ज

डुप्लीकेट चाबी से बालू लदा ट्रक लेकर चालक व मालिक फरार होने में सफल रहा.

पलासी. खनन विभाग व एमवीआई के द्वारा गुप्त सूचना पर पलासी थाना पुलिस ने 18 चक्का हाइवा डब्लु बी 73 के 6686 अवैध बालू लदा ट्रक को सोमवार साढ़े नौ बजे रात पकड़ कर पलासी थाना क्षेत्र के कलियागंज नाका पर लगा दिया. वहीं डुप्लीकेट चाबी से बालू लदा ट्रक लेकर चालक व मालिक फरार होने में सफल रहा. वहीं इस बाबत पुअनि रौशन कुमार सिंह ने बालू लदा ट्रक व फरार चालक, मालिक के विरुद्ध पलासी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में पुअनि श्री सिंह ने कहा है कि सोमवार को संध्या गश्ती के दौरान साढ़े 09 बजे रात खनन विभाग व एमवीआई के द्वारा गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि एक 18 चक्का हाइवा ट्रक डब्लूबी 73 के 6686 अवैध बालू लदा हुआ जोकीहाट से पलासी होते हुए कलियागंज की जा रहा है. कलियागंज धर्मकांटा पर उक्त ट्रक रोका गया. साथ ही एमवीआई व खनन विभाग के वरीय पदाधिकारी को सूचना दी गयी. एमवीआइ ने जांच कर अंदर लोड बताया, जबकि खनन विभाग के अधिकारी ने सुबह आने की बात कही. रात में सुरक्षा जवान लगाकर चले गये, गाड़ी की चाबी गृह रक्षक जवान को सुपुर्द कर दिया गया. वहीं सुबह सूचना मिली की डुप्लीकेट चाबी लेकर वाहन चालक व मालिक ट्रक लेकर फरार हो गया. —————————- दो व्यक्ति घायल पलासी. प्रखंड के दिघली गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में दो व्यक्ति घायल हो गये. घायलो में दिलजान व मो जाबुल शामिल हैं. दोनों घायलों का इलाज सीएचसी पलासी में कराया गया. जानकारी डा अमित कुमार ने देते हुए बताया कि उक्त दोनों घायलों का इलाज सीएचसी पलासी में कराने के बाद खतरे से बाहर है. ——————— सड़क दुर्घटना में एक घायल पलासी. सड़क दुघर्टना में महेंद्रपुर गांव का एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल उमेश मंडल के परिजनों ने सीएचसी पलासी में भर्ती कराया. जानकारी डा अमित कुमार ने देते हुए बताया कि घायल व्यक्ति का इलाज सीएचसी पलासी में कराने के बाद फिलहाल खतरे से बाहर हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel