फारबिसगंज. सावन महीने के पूर्णिमा के अवसर पर शुक्रवार को शहर से सटे प्रखंड के किरकिचिया पंचायत के कटहारा ढोलबज्जा स्थित हनुमान मंदिर से भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. कलश शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु शामिल हुईं. मंदिर से भजनों की अमृत वर्षा करते हुए बाजे गाजे के साथ निकाली गयी कलश शोभायात्रा में शामिल महिलाएं अपने सिर पर कलश रख कर विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए फारबिसगंज कॉलेज के पीछे स्थित नहर से कलश में जल भर कर पुनः विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए मंदिर पहुंचीं जहां बड़े ही श्रद्धापूर्वक भक्तिभाव के साथ जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की. कलश शोभा यात्रा में मुख्य रूप से किरकिचिया पंचायत के पूर्व सरपंच सह जदयू नेता ब्रजेश कुमार राय, राजद नेता मनोज विश्वास, डॉ गजेंद्र कुमार उर्फ मंटू यादव,गुड्डू यादव,कुंदन वैश्य कुमार, आनंदी मंडल,खेलानंद मंडल,शिव कुमार मंडल,विनोद मंडल,सीताराम मंडल,अनिरुद्ध यादव,विकास मंडल,अजित कुमार सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

