सावन पूर्णिमा की पूर्व संध्या में सुंदरनाथ धाम शिव मंदिर में भक्ति जागरण कार्यक्रम आयोजित कुर्साकांटा. ऐतिहासिक शिव मंदिर सुंदरनाथ धाम में सावन पूर्णिमा के पूर्व संध्या शुक्रवार को भक्ति जागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. भक्ति जागरण कार्यक्रम का शुभारंभ आपदा प्रबंधन मंत्री बिहार सरकार सह सुंदरी मठ न्यास समिति के अध्यक्ष विजय कुमार मंडल, पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार सिंह, प्रभारी एसडीपीओ दीवान एकराम, पूर्व प्रखंड प्रमुख सुशील कुमार सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य नारायण झा, मुखिया प्रतिनिधि महेश साह, आपदा प्रबंधन मंत्री जिला प्रतिनिधि संजीत सिंह, भाजपा युवा नेता जोशी मंडल, विश्वजीत शाही सहित दर्जनों अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया. भक्ति जागरण कार्यक्रम में आयी गायिका जुली झा की गायकी ने श्रद्धालुओं को पूरी रात भक्ति सागर में डुबकी लगाने को मजबूर कर दिया. वहीं गायिका जुली झा का रक्षाबंधन पर गाया गया भाई बहन के अटूट प्रेम, स्नेह को इंगित करने वाले गाने ने लोगों को भाव विभोर कर दिया. कला के क्षेत्र में कृतिमान स्थापित कर रहे कुर्साकांटा की बेटी प्रज्ञा ठाकुर को भी सम्मानित कर हौसला अफजाई की. इधर सुंदरी मठ न्यास समिति ने मुख्य अतिथि समेत मंचासीन अतिथियों काे बुके भेंटकर अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया. आपदा प्रबंधन मंत्री ने बताया कि बाबा सुंदरनाथ की कृपा से ही सब हो रहा है. देवों के देव महादेव की कृपा सर्व सामान्य पर बनी रहे. इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने श्रद्धालुओं को शांतिपूर्ण तरीके से भक्ति जागरण कार्यक्रम का आनंद लेते हुए भक्ति भाव में डूब जाने की बात कही तो पूर्व प्रखंड प्रमुख सुशील कुमार सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री का हम सबों के बीच उपस्थित होना अपने आप में गर्व करने की बात है. जिसने सिकटी विधान सभा में विकास की एक नयी परिभाषा गढ़ा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

