25.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संक्रमित कचरों के उचित निष्पादन से संक्रमण के प्रसार की संभावना को नियंत्रित करना संभव

वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर सीएचओ को दिया प्रशिक्षण

-21- प्रतिनिधि, अररिया स्वास्थ्य संस्थानों में स्वच्छ व संक्रमण मुक्त वातावरण के निर्माण को लेकर जिले के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर कार्यरत सीएचओ को बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट का प्रशिक्षण बुधवार को दिया गया. जिला स्वास्थ्य समिति सभागार में आयोजित इस प्रशिक्षण में सभी सीएचओ को स्वास्थ्य केंद्रों पर उत्पन्न बायो मेडिकल कचरे का सुरक्षित व वैज्ञानिक तरीके से निपटान सुनिश्चित कराने को लेकर जरूरी जानकारी दी गयी. इसमें मुख्य प्रशिक्षक की भूमिका प्रशिक्षण में पीरामल स्वास्थ्य के एसपीएम क्वालिटी डॉ विकास कुमार ने निभाया. प्रशिक्षण के क्रम में सभी सीएचओ को बायोमेडिकल वेस्ट का वर्गीकरण, पीले, लाल, नीले व काले रंग के बायो मेडिकल वेस्ट डिस्पोजल बैग का सही उपयोग, संक्रमण फैलाने वाले व सामान्य कचरों की अलग अलग पहचान वो निपटान संबंधी तकनीक, उपयोग की गई सिरिंज, सुई, ब्लेड, बैंडेज, प्लास्टर व दवाओं के अवशेषों का सुरक्षित निष्पादन संबंधी जानकारी दी गयी. जिला कार्यक्रम समन्वयक राकेश कुमार ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रशिक्षण सभी सीएचओ को बायो मेडिकल वेस्ट के उचित वर्गीकरण, संग्रहण, परिवहन व निपटान के प्रति जागरूक करना है. ताकि सभी स्वास्थ्य संस्थानों में स्वच्छ व संक्रमण मुक्त वातावरण का निर्माण संभव हो सके. प्रशिक्षण के संबंध में सिविल सर्जन केके कश्यप ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के दौरान उत्पन्न बायो मेडिकल वेस्ट का सही तरीके से निपटान नहीं होने से संक्रमण के प्रसार का खतरा काफी बढ़ जाता है. इसलिए स्वास्थ्य कर्मियों को इस संबंध में सही जानकारी का होना जरूरी है. प्रशिक्षण के माध्यम से सभी सीएचओ को वेस्ट मैनेजमेंट से संबंधित जानकारी दी गयी है. सभी केंद्रों पर बायो मेडिकल वेस्ट के उचित निपटान की नियमित मॉनिटरिंग करने का निर्देश उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दिया. इसमें किसी तरह की लापरवाही पाये जाने पर संबंधित कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की बातें उन्होंने कही. मौके पर पीरामल स्वास्थ्य के एसपीएल संजय कुमार झा, राजीव कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

शेयर बाजार

शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव में घरेलू निवेशकों को क्या करना चाहिए


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel