नरपतगंज. नरपतगंज नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 11 मसकन मंडल टोला के पास सड़क में बन रहे पुलिया निर्माण कार्य में भारी अनियमितता का मामला सामने आया है. अनियमितता मामले को लेकर ग्रामीणों ने जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. मालूम हो कि नरपतगंज नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 11 मसकन में ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण व प्रबंधन कार्यक्रम अंतर्गत लगभग 04 किलोमीटर लंबा सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है. जिस सड़क में तीन पुलिया का निर्माण कार्य कराया जाना है. जबकि एनएच से सटे मसकन मंडल टोला के पास पुलिया में घटिया निर्माण कार्य संवेदक के द्वारा कराया जा रहा है. इसको लेकर स्थानीय ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं. आक्रोशित ग्रामीणों ने निर्माण कार्य को रोकते हुए विभागीय पदाधिकारी से जांच कर कार्रवाई करने की मांग की. ग्रामीणों में संजय बहरदार ,अख्तर हुसैन , फेकू मंडल, शिव कुमार, दीपक कुमार, देवानंद मंडल, रोशन कुमार आदि ने बताया कि गांव में संवेदक के द्वारा लगभग 03 करोड़ की राशि से बनने वाल सड़क निर्माण में मंडल टोला के पास पुलिया का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. इस पुलिया निर्माण में संवेदक के द्वारा घटिया किस्म के बालू के अलावा घटिया किस्म के गिट्टी आदि का प्रयोग किया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि इस मामले में कई बार संवेदक व विभाग के पदाधिकारी को जानकारी दी गयी. लेकिन इसके बावजूद निर्माण कार्य नहीं कराया गया. जिसके बाद निर्माण कार्य को रोकते हुए विभागीय पदाधिकारी से जांच कर कार्रवाई करने की मांग की गई. जबकि मामले में संवेदक के द्वारा गुणवत्ता में सुधार करने की बात कही. विभाग के इंजीनियर राजकुमार निराला ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा जानकारी दिया गया है. निर्माण स्थल पर पहुंचकर जांच करने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

