Bihar News: बिहार के अररिया जिला के कुआड़ी थाना क्षेत्र में स्थित सुंदर नाथ धाम मंदिर परिसर से अंतर्राष्ट्रीय चोरों का एक गिरोह पकड़ाया है. पुलिस ने नेपाल और भारत में सक्रिय इस गैंग के 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये शातिर छोर भीड़भाड़ वाले इलाकों, मंदिरों और बाजारों में चोरी की घटना को अंजाम देते थे.
रंगे हाथ किए गए गिरफ्तार
पुलिस को लगातार सुंदर नाथ धाम मंदिर से चोरी की शिकायत मिल रही थी. इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए रंगेहाथ 6 पॉकेटमारों को गिरफ्तार किया है. इसके पास से चोरी के 5 मोबाइल भी बरामद हुए हैं. पकड़े गए सभी आरोपी अररिया जिला और नेपाल के रहने वाले हैं.
इन्हें किया गया गिरफ्तार
- मो. सानू उम्र 19 वर्ष पिता मो. साबिर पुत्र हाजी मोहल्ला वार्ड नं. 18 थाना जोगबनी जिला अररिया
- मो. शहजाद उम्र 19 वर्ष पिता मो. राजा अली पुत्र हाजी मोहल्ला वार्ड नं. 18 थाना जोगबनी जिला अररिया
- मो. आजाद उम्र 23 वर्ष पिता मो. डोमा पुत्र हाजी मोहल्ला वार्ड नं. 18 थाना जोगबनी जिला अररिया
- नेपाल के मोरंग जिला का रहने वाला मो. इम्फराज उम्र 21 वर्ष पिता सोहराब मियां
- नेपाल के मोरंग जिला का रहने वाला मो. अख्तर मियां उम्र 30 वर्ष पिता मो. अलाउद्दीन
- नेपाल के मोरंग जिला का रहने वाला रजत रॉय उम्र 22 वर्ष पिता प्रेम दास रॉय महेंद्र चौक
नेपाल में ऊंचे दाम में बेचता था मोबाइल
यह गिरोह बिहार, नेपाल और सीमावर्ती इलाकों में जेबतराशी और मोबाइल फोन चोरी करने में माहिर था. चोरी किए गए मोबाइल फोन नेपाल में ऊंचे दामों पर बेचे जाते थे. पुलिस को शक है कि इस गिरोह के और भी सदस्य नेपाल और जोगबनी इलाके में सक्रिय हैं.
प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी पढ़ें: Mughal Empire : दुष्ट चंगेज खां और तैमूर के वंशज थे मुगल, आश्रय की तलाश में भारत आया था बाबर
पुलिस की जांच जारी
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल है और वे किन-किन शहरों में सक्रिय थे.
यह भी पढ़ें: बिहार में जल्द शुरू होगा यह चीनी मिल, मंत्री ने बताया सरकार का प्लान