-20-प्रतिनिधि, पलासी प्रखंड के पलासी-कलियागंज जाने वाली मुख्य सड़क पर शुक्रवार की देर रात्रि इनारा चौक कनखुदिया के समीप वाहन की चपेट में आने से एक युवक बुरी तरह घायल हो गया. घायल को परिजनों ने पीएचसी पलासी लाया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान कनखुदिया पंचायत के सोहागपुर गांव के प्रमोद कुमार झा पिता देवानंद झा बताया जा रहा है. सूचना पर पलासी पुलिस ने पीएचसी पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल अररिया भेज दिया. इधर मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है. मृतक के पिता देवानंद झा ने पलासी थाना में अज्ञात वाहन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. इधर स्थानीय मुखिया राम प्रसाद चौधरी ने भी मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक के परिजनों को उचित अनुग्रह राशि की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है