फारबिसगंज. बिहार बिजली सहायता योजना की पूर्ण जानकारी साझा करने को लेकर बिजली कार्यालय फारबिसगंज में कैंप का आयोजन किया गया. इस मौके पर उपभोक्ताओं के बीच निःशुल्क 125 यूनिट की संपूर्ण जानकारी दी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्युत कार्यपालक अभियंता राजेश कुमार ने किया. इस मौके पर उन्होंने ने कहा कि बिजली विभाग भिन्न भिन्न जगहों पर कैंप लगाकर उपभोक्ताओं को जागरूक कर रही है. राज्य सरकार सभी घरेलू उपभोक्ताओं को निःशुल्क 125 यूनिट बिजली दें रही है. बिहार सरकार के निःशुल्क 125 यूनिट का लाभ पाने के लिए किसी प्रकार का कोई ओटीपी या रजिस्ट्रेशन करवाने की आवश्यकता नहीं है. सभी घरेलू उपभोक्ता को इस योजना का लाभ स्वत: प्राप्त हो रहा है. मौके पर कैंप में सहायक विद्युत अभियंता अमित कुमार, कनीय अभियंता कैलाश कुमार, चंदन कुमार, अरविंद कुमार, सुभाष कुमार सहित बड़ी संख्या में उपभोक्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

