जोकीहाट. नगर पंचायत स्थित रामजानकी मंदिर परिसर से जल भरकर सैकड़ों श्रद्धालु बुधवार को कांवर यात्रा में शामिल हुए. इस कांवर यात्रा में महिला, पुरुष व बच्चे भी शामिल थे. कांवर यात्रा का नेतृत्व चंदन कुमार शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, कमल भगत, सुरेंद्र साह कर रहे थे. कांवर यात्रा में मुख्य रूप से दिवेश शर्मा, गुड्डू साह, संजय शर्मा, दिलीप शर्मा, छोटू, करण, जयकुमार के अतिरिक्त महिला भक्तों में नीलम देवी, सुमित्रा देवी, चंद्रकला देवी, राधा देवी, संध्या देवी, सरिता देवी, रानी देवी, सोनू देवी, फागुनी देवी, रीना देवी, रूपा, बुधनी, सीता सहित सैकड़ों श्रद्धालु बुधवार को पैदल यात्रा में शामिल थे. हर हर महादेव, बोल बम के जयघोष से वातावरण भक्तिमय बना रहा. सभी श्रद्धालु भगवा वस्त्र पहने थे. चंदन शर्मा ने बताया कि हर वर्ष सावन में यह यात्रा जोकीहाट से निकाली जाती है. उन्होंने बताया कि बाबा भोलेनाथ के भक्तों को पता हीं नहीं चलता है कि करीब 24 किलोमीटर की लंबी दूरी पैदल यात्रा आखिर कैसे तय हो जाती है. यात्रा में शामिल श्रद्धालु रामजानकी मंदिर परिसर स्थित पोखर से बुधवार की सुबह वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ अपने-अपने कलश में जल भरे. जल लेकर ठेंगापुर, भेभड़ा चौक, काकन, तारण, बैरगाछी चौक, कनैन, सलायगढ़ होते हुए मदनपुर पहुंचकर पूजा अर्चना की. श्रद्धालुओं ने बताया कि मदनपुर स्थित बाबा मदनेश्वर नाथ बाबा की पूजा अर्चना से भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती है तभी तो हर वर्ष हम सभी इस कांवर यात्रा में शामिल होते हैं. जोकीहाट पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गश्त में लगी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

