जोगबनी. कोसी प्रदेश के मोरंग जिले में भारी बारिश होने की मौसम विभाग के अनुमान से अलर्ट जारी किया गया है. यह अलर्ट मोरंग जिला प्रशासन ने किया है. जिसमें रात के समय लंबी दूरी की बस सेवाओं पर फिलहाल रोक लगा दी गयी है. बाढ़ ग्रसित इलाके वाले केराघारी, सिंगिया, रैया व दरहिया, केसलय नदी क्षेत्रों के लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है. इसको लेकर नेपाल प्रशासन ने नदियों का जायजा लेना शुरू कर दिया है. प्रशासन ने सुरक्षा बलों को अलर्ट व हेलिकॉप्टर आदि को तैयारी मोड में रहने को कहा है. नेपाल में भारी बारिश होने के कारण इसकी प्रमुख नदियां भारतीय क्षेत्र की ओर बहने वाली नदियों में शामिल होती है. जैसे केसलय नदी परमान नदी में आकर समाहित होती है. वहीं सिंघिया नदी बकरा नदी से मिलती है व कोशी में तो नेपाल की अन्य नदिया मिलती है. जानकारों की माने तो अगर नेपाल में भारी बारिश हुई तो भारतीय क्षेत्र में बहने वाली नदियों के जल स्तर में वृद्धि हो सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

