कुर्साकांटा. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्साकांटा में शुक्रवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया. आयोजित शिविर में 92 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गयी. गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच कर रही महिला चिकित्सक डॉ खुशबू कुमारी ने बताया कि गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य जांच में मुख्य रूप से हीमोग्लोबिन जांच, शुगर, रक्तचाप, हाइट, वेट समेत अन्य आवश्यक निर्देशित बिंदुओं की जांच की गयी. इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं को खानपान समेत अन्य आवश्यक विषयों को लेकर निर्देश दिया गया. गर्भवती महिलाओं को निर्देश दिया गया कि गर्भावस्था के दौरान किसी भी तरह की परेशानी हो तो अविलंब निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर डॉक्टरों से परामर्श अवश्य लें. इस मौके पर ओमप्रकाश महरान, एएनएम मनीषा कुमारी, ब्यूटी कुमारी, एलटी संजय कुमार झा सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

