अररिया. राजकीय पॉलीटेक्निक अररिया में शिक्षकों व गैर-शैक्षणिक कर्मियों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन शुक्रवार को किया गया. इस शिविर का उद्देश्य सभी कर्मचारियों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना व निवारक स्वास्थ्य देखभाल को प्रोत्साहित करना था. शिविर के दौरान चिकित्सा दल ने ब्लड प्रेशर, रैंडम ब्लड शुगर, वजन, एसपीओटू, पल्स सहित डॉक्टर की सलाह अनुसार ईसीजी जांच की गयी. साथ ही उपस्थित डॉ ने कर्मचारियों को उनकी रिपोर्ट के आधार पर स्वास्थ्य संबंधी परामर्श भी प्रदान किया. शिविर का आयोजन सुबह साढ़े 10 बजे से दोपहर दो बजे तक किया गया. जिसमें शिक्षण व गैर-शिक्षण कर्मियों की सक्रिय भागीदारी बनी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

