फोटो:-22- विद्यासागर केसरी, विधायक. प्रतिनिधि, फारबिसगंज गोरखपुर- सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे मार्ग की मंजूरी मिल गयी है. फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी ने जानकारी देते हुए बताया इस एक्सप्रेस-वे के लिए तीन विधानसभा सत्र में लगातार उनके द्वारा फारबिसगंज से गुजरने को लेकर मामले को उठाया गया था. जिसके परिणामस्वरूप प्रधानमंत्री,परिवहन मंत्री के साथ मुख्यमंत्री और सांसद के द्वारा पहल करते हुए मंजूरी दिलाने का कार्य किया गया. जिसके लिए सबों को साधुवाद है. अररिया फारबिसगंज होकर गुजरने से इस एक्सप्रेस-वे की लंबाई 70 किमी कम होगी. विधायक श्री केसरी ने कहा इस एक्सप्रेस-वे के लिए जमीन अधिग्रहण का काम जल्द शुरू होगा. छह महीने के भीतर टेंडर कर निर्माण कार्य प्रारंभ किया जायेगा.श्री केसरी ने कहा कि इस एक्सप्रेस-वे की लंबाई 568.42 किलोमीटर है. इसमें बिहार में 417.15 किमी लंबा है. परियोजना पर 37 हजार 465 करोड़ खर्च होंगे. छह लेन बनने वाली इस सड़क पर 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से लोग सफर कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में सड़क परियोजनाओं से न केवल राज्य में कनेक्टिविटी में सुधार हो रहा है, बल्कि औद्योगिक और आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिल रहा है. उन्होंने कहा एक्सप्रेस-वे के निर्माण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, अररिया सांसद प्रदीप सिंह बधाई के पात्र है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है