29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अररिया में वार्ड सदस्य के घर से हो रही थी गांजा की तस्करी, 28 लाख का गांजा जब्त

अररिया में ग्रामीण डॉक्टर की आड़ में बेटा और पिता करते थे गांजा की तस्करी. गिरफ्तार चारों तस्करों ने जब अपना राज खोला तो पुलिस भी हैरान रह गई और गांव वाले भी सकते में आ गए

Araria News: भारत-नेपाल अंतरर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित कुआड़ी थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में बड़ी कामयाबी हाशिल की गयी है. पहली बार गांजा तस्कर के घर पर दबिश डाल कर 02 क्विंटल से अधिक लगभग 28 लाख रुपये मूल्य की गांजा की बरामदगी अररिया पुलिस के द्वारा गांजा तस्कर के घर से की गयी है. यही नहीं 08 बोरा में बंद अनुमानित वजन लगभग 02 क्विंटल गांजा की बरामदगी कुआड़ी पुलिस ने दो अलग-अगल जगहों से की. पहली बरामदगी पहुंसी पंचायत के वार्ड संख्या 13 के वार्ड सदस्य रासो देवी पति छतरलाल ततमा के घर से की गयी.

वहीं गिरफ्तार चार तस्करों के निशानदेही पर वार्ड सदस्य रासो देवी के हीं पुत्र विनोद ततमा, प्रमोद ततमा व छतरलाल ततमा सहित अन्य के द्वारा रखी गयी 04 बोरा गांजा की बरामदगी हरिपुर स्थित मुन्ना मंडल के घर से की गयी है. बता दें कि गांजा बरामदगी के क्रम में कुआड़ी ओपी के थाना अध्यक्ष व पुलिस जवानों को वार्ड सदस्य रासो देवी के आक्रोश का सामना करना पड़ा. कुआड़ी पुलिस ने गांजा की बरामदगी रासो देवी के घर, कार व बाइक से की है.

कुआड़ी ओपी पुलिस ने गांजा तस्कर विनोद ततमा के कार व बाइक को भी कब्जे में ले लिया है. हालांकि गांजा बरामदगी के बाद से ही वार्ड सदस्य रासो देवी, बिनोद ततमा, प्रमोद ततमा व छतरलाल ततमा फरार है. जबकि उसके सहयोगी भी अपने-अपने घरों से फरार है. पुलिस की लगातार दबिश जारी है. वहीं जिले में इस प्रकार से गांजा तस्कर के घर से गांजा बरामदगी को पुलिस की बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. इधर कुआड़ी पुलिस गिरफ्तार कारोबारी के निशानदेही पर संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.

भारी मात्रा में गांजा की डिलीवरी की सूचना पर पुलिस बल थे मुस्तैद

कुआड़ी पुलिस की विशेष टीम ने कुआड़ी थाना क्षेत्र के डाढापीपर वार्ड संख्या 14 निवासी विनोद ततमा पिता छतरलाल ततमा के घर छापेमारी की गई. जहां से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ. इसके साथ ही पुलिस के हत्थे चढ़ा गिरफ्तार कारोबारी की निशानदेही पर हरिपुर से भी गांजा बरामद किया. सूत्रों की मानें तो जब्त किया गया गांजा मारिजुआना किस्म की बतायी जा रही है. फिलहाल इस संदर्भ में अधिकारी कागजी प्रक्रिया प्रगति पर होने की बातें कही.

कुआड़ी पुलिस गांजा तस्करी को लेकर मिल रही गुप्त सूचना पर लगातार गांजा कारोबारी बिनोद ततमा के घर की रेकी कर रही थी. लेकिन सफलता नहीं मिल रही थी. मंगलवार की सुबह कुआड़ी थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि डाढापीपर विनोद ततमा के घर के समीप भारी मात्रा में गांजा की डिलेवरी होने वाली है. कुआड़ी पुलिस की विशेष टीम उक्त स्थल पर पहुंची, लेकिन मुख्य कारोबारी पुलिस के हत्थे नहीं लग सका. करीब तीन घंटे की विशेष सर्च ऑपरेशन में उसके घर से कुल नौ बोरी में गांजा बरामद हुआ.

वहीं चार लोगों को हिरासत में ले लिया गया. हिरासत में लिये गये चारों व्यक्ति गांजा कारोबार मामले के सहयोगी बताये जा रहे हैं. वहीं छापेमारी में बिनोद ततमा के घर से एक चार पहिया वाहन, एक पल्सर बाइक भी अपने साथ ले गई है. लोगों ने बताया कि बिनोद ततमा पहले ग्रामीण चिकित्सक के कार्य करता था, गांजा तस्करों के संपर्क में आने के बाद यह सीमांचल का सबसे बड़ा गांजा सप्लायर हो गया, बताया गया है कि इसके गांजा की डिलेवरी, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, मुंगेर, भागलपुर, सुपौल, दरभंगा सहित कई जिलों में होती थी.
 

गांजा बरामदगी के मामले में कागजी प्रक्रिया प्रगति पर है. कागजी प्रक्रिया पूर्ण होते हीं मामले की जानकारी दी जायेगी.

रौशन कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, कुआड़ी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें