कुर्साकांटा. आगामी दिनों में मुख्यमंत्री की संभावित यात्रा के मद्देनजर शुक्रवार को डीआरडीए निदेशक सौरभ कुमार सिन्हा ने कमलदाहा पंचायत के विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया गया. जिसमें जीविका भवन, मनरेगा भवन, पंचायत भवन, केएन इंटर कॉलेज बखरी के निकट बना खेल मैदान, यूएमएस सोनापुर, डब्ल्यूपीयू सहित अन्य संचालित योजनाओं का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान नव निर्मित जीविका भवन व मनरेगा भवन से डीआरडीए निदेशक संतुष्ट दिखें. वहीं पंचायत में संचालित विभिन्न योजनाओं को लेकर मनरेगा के अधिकारी व मुखिया को आवश्यक निर्देश भी दिया गया. मौके पर मुखिया मो फिरोज आलम, पीटीए सतीश कुमार, कार्यपालक सहायक पप्पु कुमार, उप मुखिया प्रतिनिधि मुकेश कुमार सिंह, पूर्व पंसस उमेश विश्वास, विनेश मंडल, प्रवीण कुमार मालाकार जी,नंदकिशोर मंडला मो सोहरम, मो नौशाद आलम सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

