10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन क्विंटल गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई

अररिया. डिस्ट्रिक्ट इंटेलीजेंस यूनिट की टीम व उत्पाद विभाग के साथ आरएस पुलिस संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एक यूपी नंबर की ट्रक से 314 किलोग्राम गांजा के साथ तीन तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है. वहीं जब्त गांजा की अनुमानित कीमत करीब 47 लाख रुपये आंकी जा रही है. सदर एसडीपीओ सुशील कुमार ने शुक्रवार की शाम आरएस थाना में प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि आरएस पुलिस को सूचना मिली थी कि एक ट्रक से बड़ी मात्रा में गांजा की खेप अररिया की ओर जा रहा है. सूचना के सत्यापन के लिये एनएच 27 हरियाबाड़ा के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया. तभी एक ट्रक पुलिस चेकिंग को देखकर नहर के ओर भागने लगा. जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया. जब ट्रक की तलाशी ली गयी तो अलग-अलग पैकेट में छुपाकर रखे 314 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ. पुलिस ने मौके से तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. सदर एसडीपीओ ने बताया सभी गिरफ्तार व्यक्ति दिल्ली एनसीआर के अलग-अलग जगहों के रहने वाला बताया जा रहा है. जिसमें बागपत जिला के सिंगाबली थाना क्षेत्र के सराय निवासी नौशाद, गाजियाबाद जिला के निवाड़ी थाना क्षेत्र के खिंदौस निवासी ताज मोहम्मद व मुस्तफाबाद निवासी विलाल शामिल हैं. वहीं पुलिस की इस कार्रवाई से नशे के सौदागरों के बीच हड़कंप मचा हुआ है. अररिया पुलिस अवैध नेटवर्क से जुड़े अन्य तस्करों की जानकारी जुटाने के लिए आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel