11- प्रतिनिधि, फारबिसगंज अररिया जिला के एकमात्र जीवित स्वतंत्रता सेनानी फारबिसगंज प्रखंड के बघुआ मॉडल गांव निवासी महामहिम राष्ट्रपति से दो बार सम्मानित 105 वर्षीय भृगुनाथ शर्मा की तबीयत शनिवार को अचानक काफी बिगड़ गयी. उनकी तबियत बिगड़ने की सूचना उनके पोता संजय कुमार ने सिविल सर्जन को दी. सिविल सर्जन ने सूचना मिलते ही अनुमंडलीय अस्पताल को निर्देशित किया. अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक डॉ आशुतोष कुमार व प्रबंधक प्रवीण कुमार ने तुरंत उनके घर बघुआ एंबुलेंस भेजकर उन्हें इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल मंगवाया. अनुमंडलीय अस्पताल के पूर्व डीएस डॉ मुन्ना कुमार सहित अन्य चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल अररिया रेफर कर दिया. जहां उनका उपचार जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है