21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

जिले के चार पंचायत हुए टीबी मुक्त

अभियान की सफलता के लिए डीएम ने कर्मियों को किया सम्मानित

Audio Book

ऑडियो सुनें

सभी पंचायतों को बनाएं टीबी मुक्त, बढ़ायें टीबी जांच की संख्या

13-प्रतिनिधि, अररिया

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक शुक्रवार को जिलाधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. समाहरणालय स्थित आत्मन सभागार में आयोजित इस बैठक में राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत संचालित प्रधानमंत्री टीबी मुक्त पंचायत अभियान के निर्धारित शर्तों को पूरा करने वाले जिले के तीन प्रखंड अंतर्गत चार पंचायतों को जिलाधिकारी द्वारा टीबी मुक्त घोषित किया गया. इस क्रम में अभियान के सफल क्रियान्वयन में उत्कृष्ट योगदान के लिए पंचायत के मुखिया व संबंधित स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मी को भी जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप, डीआइओ डॉ मोईज, डीवीबीडीसीओ डॉ अजय कुमार सिंह, डीपीएम संतोष कुमार, जिला टीबी व एड्स समन्वयक दामोदर शर्मा, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी, व कर्मी मौजूद थे.

सभी प्रखंड के 10 पंचायतों को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य

कार्यक्रम के दौरान नरपतगंज प्रखंड के अचरा व पिठौरा, रानीगंज प्रखंड के मोहनी, सिकटी प्रखंड के बैंगा पंचायत को जिलाधिकारी अनिल कुमार द्वारा टीबी मुक्त घोषित किया गया. वहीं जिलाधिकारी ने संबंधित पंचायत के मुखिया, प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित संबंधित अन्य कर्मियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. पंचायत प्रतिनिधि व स्वास्थ्य कर्मियों के प्रयासों की सराहना करते हुए डीएम ने देश को टीबी मुक्त बनाने के लिए टीबी मुक्त पंचायत अभियान की सफलता महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने यथाशीघ्र जिले के सभी प्रखंड अंतर्गत कम से कम 10 पंचायतों को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए संबंधित स्वास्थ्य अधिकारियों को इसे लेकर जरूरी निर्देश दिये. जिलाधिकारी ने सभी प्रखंडों में संभावित टीबी मरीजों की जांच की संख्या बढ़ाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया.

पंचायत के मुखिया व स्वास्थ्य अधिकारी हुए सम्मानित

कार्यक्रम के दौरान बैंगा पंचायत के मुखिया रवि कुमार झा, मोहनी पंचायत के मुखिया मो आफताब आलम, पिठौरा पंचायत के मुखिया मो जेनूल हक सहित रानीगंज रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रोहित कुमार झा, नरपतगंज सीएचसी के प्रभारी डॉ दीपक कुमार सिंह, सिकटी सीएचसी के प्रभारी डॉ अजमत राणा, जिला टीबी व एड्स समन्वयक दामोदर शर्मा, एसटीएस नरपतगंज सुप्रिया कुमारी, एसटीएस रानीगंज नवोनीता घोष, एसटीएस सिकटी जमशेद आलम को प्रशस्ति पत्र देकर जिलाधिकारी ने अपने हाथों सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel