पलासी. प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को सड़क दुर्घटना में महिला सहित चार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज पीएचसी पलासी में कराया गया. घायलों में हसनपुर की जुली देवी, मोहनिया के रंजीत कुमार, मनोज कुमार व देव कुमार शामिल हैं. पीएचसी प्रभारी डॉ जहांगीर आलम ने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर है. इलाज जारी है. —————————— आपसी विवाद में मारपीट, चार घायल पलासी. प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में महिला सहित चार व्यक्ति घायल हो गये. घायलों में कनखुदिया की जुबेना, श्यामपुर की आफरीन, पेचैली के असगर व बलुआ की खुशनुमा शामिल हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए पीएचसी पलासी में भर्ती कराया गया. जहां मौजूद पीएचसी प्रभारी डॉ जहांगीर आलम ने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर है. इलाज जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

