20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो क्विंटल गांजा के साथ चार गिरफ्तार

गांजा मुख्य तस्कर फरार

कुर्साकांटा. सीमावर्ती क्षेत्रों में तेजी से फल फूल रहे नशीले पदार्थ गांजा का अवैध कारोबार के विरुद्ध कुआड़ी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर डाढ़ा पीपर वार्ड संख्या 13 में मंगलवार की अहले सुबह कुआड़ी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में छापामारी की गयी. जिसमें डाढ़ा पीपर निवासी विनोद ततमा पिता छतर लाल ततमा के घर से 78 किलो गांजा की बरामदगी हुई. साथ ही दरवाजा पर से चार सहयोगी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि मुख्य कारोबारी बिनोद ततमा मौके से भाग निकला. वहीं गिरफ्तार तस्कर के निशानदेही पर हरिपुर वार्ड संख्या 07 मुन्ना मंडल पिता स्व किशनलाल मंडल के घर के पीछे से अलग अलग बोरे में बंद लगभग 41 किलो गांजा बरामद किया गया. इस मामले में बरामद गांजा व गिरफ्तार कारोबारी के विरुद्ध कुआड़ी थाना के पुअनि संजय कुमार आजाद के स्वलिखित बयान प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. दर्ज प्राथमिकी के वादी के अनुसार गुप्त सूचना मिली की डाढ़ा पीपर वार्ड संख्या 13 बिनोद ततमा के घर पर नेपाल से भारी मात्रा में गांजा लाकर रखा गया है. जिसे कहीं अन्यत्र ले जाने की तैयारी की जा रही है. इसकी जानकारी अनुमंडल पदाधिकारी सहित सीओ कुर्साकांटा को दूरभाष पर जानकारी देते हुए छापेमारी शुरू की गई. जब पुलिस टीम बिनोद ततमा के घर पहुंची तो देखा कि बिनोद ततमा, प्रमोद ततमा दोनों पिता छतर लाल ततमा व छतर लाल ततमा पिता स्व कमलू ततमा उजले रंग के बोरे को इस कमरे से उस कमरे में ले जा रहा है. हालांकि पुलिस टीम को देखते ही बिनोद ततमा, प्रमोद ततमा व छतर लाल ततमा घर के आंगन से पीछे के रास्ते से बांसबाड़ी के रास्ते भागने लगा. जिसे पकड़ने का पुलिस बल काफी प्रयास किया. लेकिन आरोपी भागने में सफल रहा. वहीं छापेमारी में बिनोद ततमा के घर व घर के पीछे बांसबाड़ी से अलग अलग बोरे में बंद लगभग 78 किलो गांजा बरामद किया गया. वहीं मौके से गिरफ्तार संतोष मंडल पिता बुचन मंडल, विनोद मंडल पिता नागेश्वर मंडल, महंगू मंडल पिता स्व रामानंद मंडल सभी ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के दभड़ा खाड़ी टोला वार्ड संख्या 07 व कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 07 मरातीपुर वार्ड संख्या 07 निवासी मिथिलेश कुमार राय पिता बटेश्वर राय ने पूछताछ में बताया कि से डाढ़ा पीपर निवासी बिनोद ततमा व संतोष ततमा पिता नरेश ततमा व डाढ़ा पीपर के ही दो तीन अन्य व्यक्ति के साथ काम करते हैं. गिरफ्तार कारोबारी ने बताया कि मधुबनी बॉर्डर से सोमवार की रात गांजा लेकर चले जिसमें 09 बोरा गांजा बिनोद ततमा के घर पर रखा. वहीं छह बोरा गांजा हरिपुर वार्ड संख्या 07 निवासी मुन्ना मंडल के घर पीछे रखा है. गिरफ्तार कारोबारी के निशानदेही पर उक्त गांजा को बरामद कर लिया गया है. हालांकि मुन्ना मंडल के विरुद्ध प्राथमिकी में किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की गयी है. थानाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह ने बताया कि बरामद शराब व गिरफ्तार कारोबारी के विरुद्ध स्वलिखित बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार कारोबारी को बुधवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेजा जा रहा है की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel