फारबिसगंज. बिहार सरकार के नगर विकास व आवास विभाग के योजना फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या एक में काली मेला परिसर के समीप स्थित नगर परिषद की भूमि पर किये जाने वाले चहारदीवारी निर्माण कार्य का रविवार को मुख्य पार्षद वीणा देवी ने विधिवत रूप से फीता काट कर शिलान्यास की. मौके पर नप की उप मुख्य पार्षद नूतन भारती व वार्ड संख्या 01 की नगर पार्षद जुलेखा खातून मौजूद थे. बताया जाता है कि 48,41,700 रुपये की लागत से वार्ड संख्या एक में काली मंदिर के समीप अवस्थित नप की भूमि का काली मंदिर से पश्चिम से आश्रय स्थल होते हुए बजरंगबली मंदिर के दक्षिण,पीसीसी सड़क से पश्चिम कबाड़ी खाना से दक्षिण सड़क तक चारदीवारी का निर्माण होना है. उक्त चहारदीवारी निर्माण का कार्य मेसर्स सोफिया कंस्ट्रक्शन के द्वारा किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

