15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बारात गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, पूर्व पंसस की मौत, पांच लोग गंभीर

पूर्व पंसस की मौत पर लोगों ने जताई संवेदना

-19-प्रतिनिधि, परवाहा सोमवार की अहले सुबह अररिया- रानीगंज मुख्य मार्ग पर नारायणपुर गांव के समीप सड़क दुर्घटना में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक में 74 वर्षीय रामचंद्र चौधरी गीतवास वार्ड संख्या आठ के निवासी हैं. जो खरहट पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य थे. मृतक व सभी घायल एक चार पहिया वाहन से रविवार की देर रात्रि गीतवास से सिकटी बरदाहा गांव बारात गये हुए थे. विवाह संपन्न होने के बाद सभी लोग घर लौट रहे थे. इसी क्रम में चार पहिया वाहन नारायणपुर गांव के समीप अनियंत्रित होकर एक बिजली की खंभा से टकराते हुए एक पेड़ से टकरा गयी. जिससे वाहन के परखच्चे उड़ गये. वाहन पर सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को स्थानीय लोगों सहित परिजनों के सहयोग से आनन – फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सक ने गंभीर रूप से घायल रामचंद्र चौधरी को मृत घोषित कर दिया. घायलों में रमेश साह उर्फ घोलटू, मिथुन कुमार, वाहन चालक उमाशंकर साह, संतोष पासवान, जितेंद्र कुमार साह शामिल हैं. सभी घायल खरहट पंचायत का निवासी बताया जा रहा है. सभी घायल अस्पताल में इलाजरत है. सूचना पर पुलिस पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

पूर्व पंसस की मौत पर लोगों ने जताई संवेदना

पूर्व पंसस सह एक दैनिक अखबार के संवाददाता चंदन चौधरी के पिता रामचंद्र चौधरी का असामयिक निधन से लोग काफी स्तब्ध हैं. सांत्वना देने वालों में खरहट पंचायत के मुखिया गनौरी मंडल, यमुना प्रसाद मंडल, समाजसेवी संग्राम विश्वास, पंसस राजेश मंडल, सरपंच प्रतिनिधि धीरेंद्र कुमार मंडल, राज कुमार साह, गुड्डू मंडल, डब्बू प्रधान, उमेश साह, प्रमुख प्रतिनिधि मोईदुर रहमान, उप प्रमुख कलानंद सिंह, शम्भू यादव,मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मनोज पासवान,राजद प्रखंड अध्यक्ष चंदन कुमार सिंह, युवा राजद जिलाध्यक्ष मो बसिरुद्दीन, विधानसभा प्रत्याशी अविनाश मंगलम, कांग्रेस नेता माला देवी, आजाद जायसवाल, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार मंडल, दामोदर मंडल, अभिनंदन चौरसिया आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel