फारबिसगंज. प्रखंड के मटियारी पंचायत की पूर्व मुखिया अंबिका देवी का निधन हो गया. उनके निधन की खबर से पूरे जिले व मटियारी पंचायत में शोक व्याप्त है. वे अपने पीछे भरा-पूरा परिवार व समाज सेवा की एक लंबी विरासत छोड़ गयी हैं. अंबिका देवी का अंतिम संस्कार पैतृक घाट पर किया गया, जहां उनके पुत्र और मटियारी पंचायत के पूर्व मुखिया सह श्रीराम सेना के अध्यक्ष प्रदीप देव ने उन्हें मुखाग्नि दी. इस दौरान भारी संख्या में स्थानीय ग्रामीण, जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे. अंबिका देवी के निधन पर सांसद प्रदीप कुमार सिंह, विधायक मनोज विश्वास, मुख्य पार्षद वीणा देवी, उप मुख्य पार्षद नूतन भारती, श्रीराम सेना के डिंपल चौधरी, भवेश कश्यप सहित अन्य लोगों ने गहरा शोक प्रकट किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

