ग्रामीण व अग्निशमन कर्मी बड़ी मशक्कत के बाद आग पर किया काबू पलासी. प्रखंड मुख्यालय पलासी बाजार में मंगलवार को आग लगने से पांच दुकानें जल गयीं. घटना में करीब 15 लाख से ज्यादा के सामान जलने का अनुमान है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पीड़ित दुकानदारों में जूता चप्पल दुकानदार हैदर अंसारी, कंप्यूटर दुकानदार तबरेज अंसारी, चाय नाश्ता का दुकानदार अब्दुल सलाम व अब्दुल बारीक अंसारी, सोहन लाल चौधरी का पान दुकान शामिल हैं. अगलगी में हैदर अंसारी का करीब पांच लाख रुपये के चप्पल जूता जलकर राख हो गये. तबरेज अंसारी की कंप्यूटर दुकान के करीब दो लाख के सामना जल गये. वहीं अब्दुल बारीक अंसारी व अब्दुल बारिक के चाय नाश्ता सहित अन्य सामग्री के करीब पांच लाख के नुकसान होने की बात सामने आयी है. वहीं सोहन लाल चौधरी की पान दुकान सहित अन्य सामग्री करीब दो लाख सामान जलने की बात पीड़ित दुकानदारों ने कही. अगलगी की सूचना पर अग्निशमन वाहन व स्थानीय लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

