अररिया. जिले के अररिया, फारबिसगंज, जोकीहाट, रानीगंज व सिकटी-प्रखंडों में जीविका के माध्यम से संचालित मत्स्य पालन कार्यक्रम ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की है. पशुधन प्रबंधक युवा पेशेवर ऋषभ प्रसाद व मत्स्य सखी के प्रयासों से इन प्रखंडों के पांच तालाब से अब तक 10 लाख रुपये से अधिक का राजस्व अर्जित किया गया है. इन पांच तालाबों में कुल 8 हेक्टेयर जल क्षेत्र में मत्स्य पालन किया जा रहा है. इसमें 79 सदस्य व 5 मत्स्य सखी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. अब तक 1,956 किलोग्राम बीज का संचयन, 46,274 मछली बीजों का वितरण व 6,340 किलो मछली का उत्पादन हुआ है. यह उपलब्धि क्षेत्रीय युवाओं व ग्रामीण समुदाय के लिए प्रेरणादायक है. जो यह दर्शाता है कि उचित मार्गदर्शन व सामुदायिक भागीदारी से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार व आर्थिक सशक्तिकरण को नया आयाम दिया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

