परवाहा. रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के पहुंसरा पंचायत के उपमुखिया कुंदन महतो ने सूबे के आपदा मंत्री विजय कुमार मंडल को एक पत्र प्रेषित किया है. पत्र के माध्यम से उपमुखिया कुंदन महतो ने आपदा मंत्री से अररिया में अग्निशमन केंद्र की स्थापना का मांग किया है. पत्र में आगे उन्होंने बताया है कि वर्तमान में अररिया जिला में दमकल व फायर ब्रिगेड का समुचित व्यवस्था नहीं है, जिस कारण भीषण अगलगी में बचाव कार्य सही से नहीं हो पाता है. उन्होंने आपदा मंत्री विजय कुमार मंडल से अररिया में समुचित दमकल का व्यवस्था करने व अग्निशमन केंद्र का स्थापना करने की मांग किया है. ताकि आम -आवाम का अगलगी से होने वाले नुकसान में कमी आ सके.5
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है