फारबिसगंज. प्रखंड के सैफगंज पंचायत के वार्ड संख्या 09 निवासी बबलू हेंब्रम के दरवाजे पर रखी पुआल के ढेर में आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी. अचानक आग लगने से कुछ क्षण के लिए अफरातफरी मच गयी. आग की लपटें देख बड़ी संख्या में आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया. हालांकि सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंचे. दमकल में तकनीकी खराबी के कारण पानी का निकास नहीं हो सका. जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश भी देखा गया. स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. पीड़ित किसान बबलू हेम्ब्रम ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है. पुआल के ढेर के ऊपर बिजली का तार लगा हुआ है. जिसके चलते आग लग गई. उन्होंने कहा कि इस अगलगी की घटना से हजारों रुपये की क्षति का अनुमान है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

