नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के पलासी नहर के समीप बुधवार दोपहर 14 वर्षीय छात्र का शव रेलवे ट्रेक के बगल में मिलने के मामले में मृतक छात्रा के दादा बासो बहरदार के बयान पर आधा दर्जन नामजद पर नरपतगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गुरुवार को पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराते हुए परिजन को सुपुर्द कर दिया. मालूम हो कि बुधवार को पलासी रेलवे पुल के समीप छात्र का शव मिला था. मृतक छात्र खेरा पंचायत के वार्ड 16 निवासी 14 वर्षीय शिवम कुमार पिता संतोष बहरदार बताया जाता है. दर्ज प्राथमिकी में मृतक के दादा का आरोप है कि पोते की हत्या मामले में पूर्व से नामजदों के साथ जमीन का विवाद चल रहा था. बुधवार को उसके पोते को फुसलाकर कॉपी, कलम खरीदने के बहाने सभी मिलकर ट्रेन से फारबिसगंज ले जा रहे थे. पलासी के समीप रेलवे पुल में उसकी धक्का देकर हत्या कर दी दर्ज प्राथमिकी में गांव के ही मणिकन बहरदार, रमन कुमार, सरजू बहरदार आदि के नाम शामिल हैं. मामले को लेकर नरपतगंज थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सुपुर्द कर दिया. वहीं मामले में प्राथमिकी दर्ज कर सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है