अररिया. कृषि विज्ञान केंद्र अररिया में 19 नवंबर बुधवार को किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21 वीं किस्त का सीधा प्रसारण किया गया. जिसमें 300 से ज्यादा संख्या में किसान केंद्र पर एकत्र हुए व प्रधानमंत्री द्वारा किसानों को संबोधन व राशि हस्तांतरण कार्यक्रम को उत्साह के साथ देखा. मौजूद सभी विशेषज्ञों ने किसानों को संबोधित करते हुए कृषि में तकनीकी अपनाने, समेकित खेती, फसल विविधिकरण, सूक्ष्म सिंचाई, प्राकृतिक खेती व केंद्र द्वारा उपलब्ध सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी. कृषि वैज्ञानिकों ने पीएम किसान योजना के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह योजना किसानों की आर्थिक मजबूती, उत्पादन क्षमता व आत्मनिर्भरता बढ़ाने में ऐतिहासिक कदम है. विशेषज्ञों ने किसानों से अधिक से अधिक सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने व कृषि विज्ञान केंद्र से नियमित रूप से जुड़े रहने का आग्रह किया. कार्यक्रम के दौरान किसानों में हर्ष का माहौल देखा गया. उन्होंने सरकार व केवीके के प्रति आभार व्यक्त किया. केवीके के अधिकारियों ने बताया कि भविष्य में भी इसी प्रकार किसानों के हित में प्रशिक्षण, जागरूकता कार्यक्रम व तकनीकी मार्गदर्शन जारी रहेगा. ताकि जिले के किसान अधिक उपज, अधिक लाभ व टिकाऊ कृषि व्यवस्था की ओर अग्रसर हो सकें. कार्यक्रम में केवीके के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ विनोद कुमार, सिंचाई अनुसंधान के वैज्ञानिक डॉ संजय कुमार, पौध संरक्षण के वैज्ञानिक डॉ संजीत कुमार, सस्य वैज्ञानिक डॉ राम नरेश, उद्यान वैज्ञानिक सुमन कुमारी सहित एग्रोनॉमी अररिया के असिस्टेंट डायरेक्टर सौरभ कुमार व आफताब आलम ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

