19- प्रतिनिधि, परवाहा
बुधवार को रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के आदर्श मध्य विद्यालय गीतवास के प्रधानाध्यापक अलख निरंजन के सेवानिवृत्त होने पर कार्यक्रम आयोजित कर विदाई दी गयी. विदाई समारोह में विद्यालय के शिक्षक सहित जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया. विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर शिक्षक अलख निरंजन को बुके,फूल माला,अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक इंदु भूषण मंडल, पवन पासवान, सुमन झा, अजय कुमार, रवि शंकर पासवान,अनिता कुमारी, भवेश झा, लुबना जबी,रानी कुमारी,जयंत ऋतुराज,राजेश कुमार, मनोज कुमार, मो. इमरान, अमर कुमार, पंसस राजेश मंडल ,पूर्व पंसस रामचंद्र चौधरी सहित सैकड़ों स्कूली बच्चे मौजूद थे.———–
मारपीट में तीन घायल
अररिया. सदर थाना क्षेत्र के भगत टोला अररिया वार्ड संख्या 29 में बुधवार के अपराह्न रास्ता विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में सवाना, सोहराब, आजाद बुरी तरह घायल हो गये. जिसे परिजनों की सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जहां डॉ प्रदीप कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद बताया कि सूचना थाना को भेज दी गयी है. वहीं शबाना को सीटी स्कैन का सलाह दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

