13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीमांचल में नकली नोट का फैल रहा कारोबार, पुलिस त्रस्त

जांच के लिए एसआइटी टीम का गठन

विस चुनाव से पहले जोकीहाट व रानीगंज में पकड़ाया जाली नोट अररिया. बिहार में विधानसभा चुनाव है, अररिया जिला के छह सीट सिकटी, जोकीहाट, रानीगंज, फारबिसगंज, नरपतगंज व अररिया विधानसभा का चुनाव होना है. 11 नवंबर को छहों सीट पर वोटिंग होना है. वहीं चुनाव से पहले अररिया पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने लूटकांड के अभियुक्त के घर से 50 हजार रुपये के जाली नोट बरामद किया है. इससे पहले भी रानीगंज के छतियौना में लगे मेला में युवक को छह हजार रुपये के नकली नोट के साथ गिरफ्तार किया गया था. बरामद नकली नोट में किसी बड़े रैकेट के होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. इसके लिए पुलिस ने एक एसआइटी टीम का गठन किया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस को संदेह है कि इस गिरोह में अन्य सदस्य जिले में सक्रिय हैं व आने वाले दिनों में कई और खुलासे हो सकते हैं. बरामद जाली नोट की जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिया. पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि नकली नोटों की सप्लाई किन माध्यमों से की जा रही थी व इसमें स्थानीय स्तर पर कौन-कौन से लोग शामिल हैं. एसआइटी के टीम में यह रहेंगे शामिल छापेमारी के दौरान जोकीहाट के मटियारी निवासी मो रोजिद के घर से 50 हजार रुपये का नकली नोट बरामद किया गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अंजनी कुमार के निर्देश पर एसडीपीओ सुशील कुमार के नेतृत्व में विशेष जांच दल का गठन किया गया है, जिसमें जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा, महलगांव थाना अध्यक्ष ब्रजेश कुमार व डिस्ट्रिक्ट इंटेलीजेंस यूनिट(डीआइयू) टीम को शामिल किया गया है, जो बरामद नकली नोट के बैकवर्ड लिंकेज रैकेट में शामिल लोगों को चिह्नित कर मामले की तफ्तीश करेगी. केस स्टडी-1 10 अक्तूबर शुक्रवार को रानीगंज थाना पुलिस ने छतियौना में आयोजित लक्ष्मी पूजा के मेला में 500 के नकली नोट के साथ एक युवक को रानीगंज पुलिस ने सिमराहा थाना क्षेत्र के मदारगंज निवासी मो.मुनाजिर को गिरफ्तार किया था. इनके पास से पुलिस ने 12 पीस पांच सौ के जाली नोट बरामद हुआ था. केस स्टडी-2 12 अक्तूबर को जोकीहाट थाना पुलिस ने लूटकांड के आरोपी रोजिद के घर छापेमारी कर 50 हजार का नकली नोट बरामद किया है. रविवार की सुबह जोकिहाट फ्यूल सेंटर पेट्रोल पंप लूट कांड में लूट की 50 हजार रुपये दो पिस्टल, पांच गोली के साथ दो अभियुक्त रोजिद व मो जाहिद की गिरफ्तार किया था. छापामारी के क्रम मो. रोजिद के घर से 50 हजार रुपये के नकली नोट बरामद हुआ था. जांच के लिए एसआइटी टीम का गठन पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने बताया कि लूट कांड के अभियुक्त को लूट की रकम व दो पिस्टल व पांच कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया था. घर पर छापेमारी की गयी, तो वहां से 50 हजार रुपये के जाली नोट बरामद हुआ. एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि विस चुनाव को से इसका कोई संबंध नहीं है. जाली नोट की क्वालिटी देखने से सब नोट नंबर सेम है, जो शहरों में आसानी से पकड़े जा सकते हैं. ग्रामीण इलाकों में जाली नोट को खपाने का प्रयास किया जा रहा था. रानीगंज में भी छह हजार के जाली नोट बरामद किये गये थे. दोनों मामले में अभियुक्त की गिरफ्तारी भी हो चुकी है. मामले की जांच के लिए एसआइटी का गठन किया गया है. जल्द हीं नकली नोट के कारोबार में संलिप्त लोगो को गिरफ्तार किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel