अररिया. जिले में गृह रक्षक के रिक्त पदों पर स्वच्छ नामांकन को लेकर अररिया कॉलेज अररिया खेल मैदान में आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा सफलता पूर्वक संपन्न हो चुका है. बीते 24 मई से 04 जून तक आयोजित इस परीक्षा के बाद उच्च स्तरीय समिति द्वारा शारीरिक दक्षता में सफल अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट का निर्माण किया जा रहा है. इसकी जानकारी देते हुए जिलाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि पारदर्शी व निष्पक्ष तरीके से मेरिट लिस्ट का निर्माण जिला प्रशासन की प्राथमिकताओं में शुमार है. सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में जिलाधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि गृह रक्षा वाहिनी मेरिट लिस्ट के निर्माण में पूरी तरह से योग्यता आधारित प्रक्रिया अपनाई जा रही है. इसमें किसी तरह की सिफारिश का कोई स्थान नहीं है. उन्होंने अभ्यर्थियों से अपील करते हुए कहा कि मेरिट लिस्ट में स्थान दिलाने के नाम पर वे किसी बिचौलिया के झांसे में न आयें. उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी ना केवल ऐसे तत्वों से दूर रहें बल्कि इसकी सूचना सीधे उनके कार्यालय या मोबाइल पर भी दें सकते है. इसके अलावा मोबाइल नंबर 8340721879 पर भी इसकी सूचना दी जा सकती है. उन्होंने कहा कि ऐसे किसी भी प्रकार के लिखित शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर विधि सम्मत सख्त कार्रवाई की जायेगी.18
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है