19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लंबित कांडों का शीघ्र करें निष्पादन : डीआइजी

थानों के रिकॉर्ड, केस डायरी, मालखाना आदि की जांच की

डीआइजी ने महिला थाना व एससी-एसटी थाना का किया निरीक्षण

बेहतर कार्य के लिए दोनों थानाध्यक्षों को किया पुरस्कृत

अररिया. पूर्णिया प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने शुक्रवार को अररिया महिला थाना व एससी-एसटी थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने दोनों थानों में लंबित कांडों के शीघ्र निष्पादन व फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्षों को दिशा-निर्देश निर्देश दिये. निरीक्षण के क्रम में डीआइजी ने थानों के रिकॉर्ड, केस डायरी, मालखाना, हिरासत कक्ष व अन्य आवश्यक दस्तावेजों की बारीकी से जांच की. उन्होंने थानाध्यक्षों से लंबित जांचों की वर्तमान स्थिति जानी व कई पुराने मामलों में तेजी लाने का आदेश दिया. डीआइजी ने साफ कहा कि जो पुलिसकर्मी अच्छा कार्य करेंगे, उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा. जबकि लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. पूर्व में महिला थाना व एससी-एसटी थाना पहुंचते ही डीआइजी को पुलिस कर्मियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. मौके पर एसपी अंजनी कुमार, साइबर सेल की पुलिस उपाधीक्षक राजिया सुल्ताना सहित कई वरीय पुलिस अधिकारी मौजूद थे.

बेहतर कार्य के लिए थानाध्यक्ष को किया पुरस्कृत

पुलिस उप महानिरीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने दोनों थाना का निरीक्षण के बाद थाना क्षेत्र में लंबित मामलों के बेहतर व त्वरित निबटारा व उत्कृष्ट कार्य के लिए दोनों थानाध्यक्षों को पुरस्कृत किया. डीआइजी ने महिला थानाध्यक्ष पुनि कुमारी अंचला को पांच हजार रुपये व एससी-एसटी थानाध्यक्ष पूजा कुमारी को ढाई हजार रुपये देकर पुरस्कृत किया.

कहते हैं डीआइजी

डीआइजी प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि हर साल कम से कम एक बार हर थाने का निरीक्षण अनिवार्य होता है. डीएसपी, इंस्पेक्टर, एसपी व डीआइजी स्तर पर लगातार थानों की मॉनिटरिंग होती रहती है. ताकि यह पता चल सके कि अपराध नियंत्रण व जांच में कितनी प्रगति हो रही है. इस क्रम में महिला थाना व एससी-एसटी थाना का निरीक्षण किया गया. उत्कृष्ट कार्य के लिए महिला थानाध्यक्ष व एससी-एसटी थानाध्यक्ष को पुरस्कृत किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel