परवाहा. शुक्रवार को पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआइजी प्रमोद कुमार मंडल ने रानीगंज सर्किल इंस्पेक्टर कार्यालय पहुंचकर विभिन्न अभिलेखों की बारीकी से जांच की. निरीक्षण के बाद रानीगंज सर्किल इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह को सर्किल के सभी थानों में लंबित कांडों का जल्द से जल्द निष्पादन करने, अपराध पर नियंत्रण रखने सहित कई अन्य जरूरी दिशा-निर्देश दिये. इस मौके पर एसपी अंजनी कुमार, एसडीपीओ सुशील कुमार, रानीगंज थानाध्यक्ष रविरंजन सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

