15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मतदान को पारदर्शी ढंग से संपन्न कराएं : प्रेक्षक

प्रेक्षक ने कई मतदान केंद्रों व नियंत्रण कक्षों का किया निरीक्षण

अररिया विस चुनाव 2025

अररिया. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन की तैयारी जोरों पर है. शनिवार को जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र की प्रेक्षक मलार विझी ने आरओ जोकीहाट-सह-अपर समाहर्ता अररिया अनिल कुमार झा के साथ जिले के विभिन्न नियंत्रण कक्षों व मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. प्रेक्षक ने समाहरणालय स्थित उद्योग भवन में कार्यरत सी-विजिल, 1950, एफएसटी वएसएसटी नियंत्रण कक्षों का जायजा लिया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने दिशा-निर्देश दिये व अधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी व निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने का निर्देश दिया. इसके बाद उन्होंने करियात चेकपोस्ट का भी निरीक्षण किया, जहां सभी पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित पाये गये. मौके पर उन्होंने ड्यूटी पर तैनात दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. प्रेक्षक ने एपीएस स्थित प्रशिक्षण केंद्र का भी भ्रमण किया, जहां मतदान कर्मी अपने कार्य में सक्रिय रूप से जुटे हुए थे. निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रथम बार बनाये गये नवसृजित मतदान केंद्र संख्या 14, प्राथमिक विद्यालय बकराडांगी टोला का भी अवलोकन किया. इसके साथ हीं मदरसा जिउल इस्लाम, कुजरी भवन स्थित बूथ संख्या 10, 11 व 12 का निरीक्षण कर प्रेक्षक ने बीडीओ पलासी व उनकी टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उल्लेखनीय है कि जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र में अब तक कुल 463 मतदान केंद्रों पर मतदान कार्य संपन्न हुए हैं, जबकि 85 वर्ष से अधिक आयु व दिव्यांग (पीडब्ल्यूडी) मतदाताओं के लिए होम वोटिंग के अंतर्गत कुल 14 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. निर्वाचन कार्यों में प्रशासनिक सतर्कता व मतदाता सुविधा दोनों को प्राथमिकता दी जा रही है.44

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel