एसएसबी महानिदेशक ने सीमा मित्रों के साथ की बैठक प्रतिनिधि, सिकटी. एसएसबी 52वीं बटालियन सिकटी कंपनी परिसर में एसएसबी महानिरीक्षक राजेश टिक्कू की अध्यक्षता में सीमा मित्र समूह सदस्यों के साथ समन्वय बैठक आयोजित की गयी. बैठक में कमांडेंट महेंद्र प्रताप मौजूद थे. जिसमें कई पंचायतों के जनप्रतिनिधि, सभी कंपनी, बाहरी चौकी प्रभारी, बुद्धिजीवी सहित सीमा मित्र समूह के सदस्यों ने भाग लिया. बैठक के माध्यम से एसएसबी व सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ समन्वय स्थापित करने पर बल दिया गया. बैठक को संबोधित करते महानिरीक्षक राजेश टिक्कू ने कहा कि एसएसबी सीमा सुरक्षा व बंधुत्व का भाव लिए सीमा पर तैनात है. उसी की बानगी है कि एसएसबी सीमा की सुरक्षा के साथ-साथ सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों के विकास के लिए समय-समय पर मेडिकल कैंप, शुद्ध पेयजल के लिए चापाकल, ज्ञानवर्धक पुस्तकें निशुल्क उपलब्ध कराती है. साथ ही स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर मुहैया कराने के लिए कौशल विकास के तहत कंप्यूटर प्रशिक्षण, सिलाई प्रशिक्षण, बिजली प्रशिक्षण आदि कार्यक्रम भी नि:शुल्क रूप से चलाने का काम करती है. उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि एसएसबी भी ग्रामीणों से यह अपेक्षा रखती है कि सीमा व सीमा पार से हो रहे राष्ट्र विरोधी गतिविधियों की किसी भी प्रकार की जानकारी हो इसकी तुरंत सूचना एसएसबी को दें. उन्होंने सीमा मित्र सदस्यों को जानकारी देते कहा कि अराजक तत्व भारत-नेपाल की खुली सीमा का फायदा उठाना चाहते हैं. यदि अपने आसपास किसी भी नये चेहरे या संदिग्ध व्यक्ति को देखें तो इसकी सूचना भी एसएसबी को दें. यह आपकी ओर देश की सुरक्षा के लिए हितकर होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है