19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आपसी विवाद में हुई मारपीट में वृद्ध की हत्या

झाड़ू बनाने को लेकर हुई मारपीट

पांच लोगों के विरुद्ध दर्ज करायी प्राथमिकी फारबिसगंज. थाना क्षेत्र के सैफगंज के गुदरी हाट में दुकान के सामने झाड़ू लगाने के क्रम में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में 65 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति की हत्या कर दी. मृतक का नाम 65 वर्षीय इसराईल पिता नासिर वार्ड संख्या 04 सैफगंज थाना फारबिसगंज निवासी है. इधर घटित की सूचना मिलते ही एसडीपीओ मुकेश कुमार साह, थानाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह अन्य कनीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा कर मृतक के परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद मृतक की पत्नी नजमुन साकिन सैफगंज वार्ड संख्या 04 निवासी ने थाना में आवेदन देकर पांच लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी संख्या 575/2025 में शाह मुन्ना पिता शाह हासिम, मो जाहिद, मो मोजाहिद, मुस्कान, मो छोटू चारों पिता शाह मुन्ना वार्ड संख्या 03 सैफगंज थाना फारबिसगंज निवासी को आरोपित बनाया है. दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने बताया कि 15 नवंबर की संध्या छह बजे वे और उनके पति घर में थे. तभी उनका पोता सैफगंज गुदरी हाट में अपनी दुकान पर झाड़ू लगा रहा था, इस पर आरोपित शाह मुन्ना उनके पोता के साथ गाली गलौज व मारपीट करने लगा. इस घटना की जानकारी मिलते ही जब उनके पति जब सैफगंज गुदरी हाट पहुंचे और गाली -गलौज कर रहे उपरोक्त आरोपितों को मना किया तो आरोपितों ने उनके पति मो इसराइल को फाइट से प्राइवेट पार्ट में मार दिया. जिससे उनके पति की मौके पर ही मौत हो गयी. ईधर मृतक की पत्नी के प्राथमिकी दर्ज कराये जाने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. मृतक की पत्नी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel