-26- प्रतिनिधि, अररिया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डीएम ने अररिया की बेटी के मेंहदी लगे हाथों में सम्मान पुरस्कार देकर उन्हें सम्मानित किया. जिला प्रशासन द्वारा परमान सभागार में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिलास्तरीय से लेकर राज्यस्तरीय में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं व युवती को शनिवार को कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया गया. जहां थांगटा खेल में राज्यस्तरीय उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ी खुशबू अपने शादी के दिन हाथों में मेंहदी लगाके पहुंची. सम्मान समारोह के दौरान जिलाधिकारी अनिल कुमार ने उन्हें सम्मानित किया. उक्त खिलाड़ी जिला मुख्यालय की खुशबू कुमारी है. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 16 की निवासी देवानंद मेहतर व गीता देवी की पुत्री है. वह शनिवार 08 मार्च से अपने जीवन के नये अध्याय की शुरुआत करने जा रही है. लेकिन इससे पहले जिला प्रशासन ने उसे अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सम्मानित कर उसके जीवन को और भी ज्यादा यादगार बना दिया है. सम्मानित होने के बाद खुशबू ने कहा यह सम्मान मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. गौरव का क्षण है. मैं इसे अपने जीवन के नये अध्याय की शुरुआत के रूप में देख रही हूं. उन्होंने इसका श्रेय अपने माता-पिता व भाइयों को दिया है. खुशबु ने बताया की गत 04 जनवरी को उत्तराखंड में आयोजित थांग-टा मार्शल आर्ट में खेलने गयी व 60 किलो स्टाइल टू सीनियर बालिका वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया था. इसको लेकर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर उन्हें जिलाधिकारी अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने सम्मानित किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है