-8- प्रतिनिधि, अररिया अररिया प्रखंड अंतर्गत रामपुर कोदरकट्टी के किसान अतिकुर्रहमान के खेत में शनिवार को गेहूं फसल कटनी प्रयोग का आयोजन किया गया. फसल कटनी प्रयोग का जिलाधिकारी अनिल कुमार ने निरीक्षण किया. फसल कटनी प्रयोग 10 गुणा 5 मी क्षेत्र में संपन्न हुआ. इसमें 14 किलो 970 ग्राम गेहूं प्राप्त हुआ. इस प्रकार रबी मौसम के दौरान जिले में प्रति हेक्टेयर 29.94 क्विंटल गेहूं के उत्पादन का आकलन किया गया. बताया गया कि प्रत्येक पंचायत में कुल 05 गेहूं फसल कटनी प्रयोग किया जा रहा है. इन 05 प्रयोग के औसत उपज के आधार पर पंचायत में गेहूं के उपज दर का आकलन किया जायेगा. मौके पर सदर एसडीओ अनिकेत कुमार, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी श्रीकांत पासवान, जिला कृषि पदाधिकारी गौरव प्रताप सिंह, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी प्रवीण कुमार दास, प्रखंड कृषि पदाधिकारी नागेंद्र राम, कृषि समन्वयक अररिया हेमंत कुमार, किसान सलाहकार राजेंद्र प्रसाद सिंह, किसान अतिकुर्रहमान सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

