गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों का डीएम व एसपी ने लिया जायजा

अधिकारियों को दिये कई निर्देश
अररिया. डीएम विनोद दूहन व एसपी जितेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से शनिवार को गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर चल रही पूर्व तैयारियों का जायजा लिया. गौरतलब है कि हर साल की तरह मौके पर झंडोत्तोलन का मुख्य कार्यक्रम नेताजी सुभाष स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा. निरीक्षण के दौरान सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे. उन्होंने मुख्य मंच, परेड ग्राउंड, दर्शक दीर्घा, अतिथियों के बैठने की व्यवस्था, प्रवेश व निकास मार्ग सहित समस्त व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की. जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह को लेकर सभी आवश्यक तैयारी ससमय सुनिश्चित की जाये. उन्होंने स्टेडियम की साफ-सफाई, बैरिकेटिंग, रंग-रोगन, विद्युत व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, चिकित्सा सेवा व सुरक्षा प्रबंधों को समय पर पूर्ण कराने का निर्देश दिया. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद सहित संबंधित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










