12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इज्तिमा को लेकर डीएम व एसपी ने लिया सीमा क्षेत्र का जायजा

सिकटी की तरफ से पहुंचेंगे काफी लोग

-20- प्रतिनिधि, सिकटी भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे नेपाल क्षेत्र में आगामी 10 फरवरी से आयोजित विशाल इज्तिमा को देखते हुए शुक्रवार को सिकटी थाना परिसर में एसपी अंजनी कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. विशेष बैठक में डीएम अनिल कुमार, एसडीओ अनिकेत कुमार,एसएसबी द्वितीय सेनानायक पीएन सिंह, एसडीपीओ रामपुकार सिंह नेपाल एपीएफ केटी कार्की, सिकटी नेपाल चौकी से इंस्पेक्टर उमेश निरोला, बीडीओ परवेज आलम, सीओ मनीष कुमार चौधरी, निरीक्षक विजय कुमार सहित सभी पदाधिकारी मौजूद थे. जानकारी अनुसार सिकटी के नेपाल सीमा से लगनेवाली नेपाल के रंगेली नगरपालिका अंतर्गत सुनवर्षी वार्ड संख्या आठ में आगामी 10 फरवरी से शुरू होने वाले विशाल इज्तिमा के मद्देनजर विधि-व्यवस्था संधारण के लिए बैठक आयोजित की गयी थी. विशेष बैठक में मुख्य रूप से सीमा की निगारानी, लगातार पेट्रोलिंग, विशेष चेकिंग अभियान, इंट्री पॉइंट, पार्किंग सहित कई अन्य बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी. डीएम ने कहा कि नेपाल में हो रहे विशाल इज्तिमा को लेकर सिकटी की तरफ से भारी संख्या में लोग इज्तिमा स्थल पर पहुंचेंगे. इसको लेकर विशेष निगरानी की जरुरत है. उन्होंने इज्तिमा को लेकर अधिकारियों से अब तक की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने वाहन पार्किंग को लेकर तीन चिह्नित स्थलों का जायजा लिया. उन्होंने निरीक्षण में पाया कि इसके लिए दो पार्किग स्थल सिकटी थाना के पीछे सीमा सड़क के बगल में व एक पार्किंग स्थल सिकटी स्टेडियम में बनाया गया है. पार्किंग स्थल से संबंधित उन्होंने विशेष दिशा निर्देश दिया व प्रतिनियुक्त अधिकारियों व कर्मियों की संख्या से अवगत हुए. सीमा पर विशेष गश्ती को लेकर एसएसबी अधिकारियों से विशेष निगरानी रखने व सीमा पर विशेष चौकसी बरतने की बात कही. इस दौरान जिलाधिकारी ने नेपाल से लगनेवाली सिकटी सीमा का जायजा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel