अररिया
. प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश गुंजन पांडेय के निर्देश पर गुरुवार को एसीजेएम सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने अपने प्रकोष्ठ में शिक्षा विभाग, डीपीओ, जिला बाल कल्याण समिति व जीविका के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक नालसा नई दिल्ली व बालसा पटना के निर्देश के आलोक में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान अंतर्गत 100 दिवसीय गहन जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन के आलोक में हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने उपस्थित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उपस्थित पदाधिकारियों ने डीएलएसए सेक्रेटरी को आश्वस्त किया कि वे सभी अपने अपने विभागों के जरिए होने वाले 100 दिवसीय जागरूकता कार्यक्रमों को सफल बनाने में तत्पर रहेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

