12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिला जज ने जिला स्तरीय मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक में दिये निर्देश

बैठक में जिला स्तरीय विभिन्न विभागों के अधिकारी व उनके प्रतिनिधि हुए शामिल

अररिया. जिला स्तरीय मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक मंगलवार को न्यायमंडल अररिया के प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश गुंजन पांडेय के प्रकोष्ठ में उनकी अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिला स्तरीय विभिन्न विभागों के अधिकारी व उनके प्रतिनिधि शामिल हुए. बैठक में प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीशने उपस्थित कई विभागों के पदाधिकारियों संग विभिन्न मामलों में विचार विमर्श कर दिशा निर्देश दिये. बैठक में मुख्य रूप से डीएम के स्थान पर उपस्थित पदाधिकारी से जिला जज व फैमिली जज समेत ज्यूडिशियल ऑफिसर्स के लिए रेजिडेंशियल क्वार्टर बनाने के संबंध में भूमि आवंटित होने से संबंधित जानकारी ली. वहीं सिविल कोर्ट इम्प्लॉई के रेजिडेंस की व्यवस्था, एडीआर बिल्डिंग, पॉक्सो कोर्ट व वल्नरेबल विटनेस डिपोजिशन सेंटर आदि के भूमि की व्यवस्था, प्रॉसीक्यूशन ऑफिस का निर्माण, एक्साइज कोर्ट निर्माण, अधिवक्ताओं व न्यायार्थियों के वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था कब तक होगी, इस संबंध में भी जानकारी ली. दूसरी ओर उपस्थित एसपी, डीएफओ आदि से भी उनसे संबंधित मामलों में पूछताछ की. जिला जज ने अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय फारबिसगंज में सिविल कोर्ट बिल्डिंग, टॉयलेट कॉम्प्लेक्स निर्माण आदि से संबंधित वीसीडी अररिया को दिशा निर्देश दिये. मौके पर एडीजे 01 मनोज कुमार तिवारी, एसपी अंजनी कुमार, पीपी रामानंद मंडल, सरकारी वकील अशोक कुमार पासवान सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel