शत प्रतिशत टीएचआर का करें वितरण : डीएम

डीएम ने किया नरपतगंज प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण
नरपतगंज. नरपतगंज प्रखंड कार्यालय का डीएम विनोद दूहन गुरुवार को निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई सहित एक-एक बिंदुओं पर जांच कर पदाधिकारी को कई निर्देश दिये. जबकि डीएम ने बीडीओ कक्ष में घंटों प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान सरकार द्वारा चलाए जा रहे पीएम आवास योजना, पीडीएस, आइसीडीएस, मनरेगा, जल-जीवन-हरियाली, शिक्षा, राजस्व सहित अन्य योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की. नरपतगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा व्यवस्था व खासकर गर्भवती महिला व डिलीवरी को लेकर समीक्षा कर दिशा निर्देश दिये. उन्होंने सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर एफआरएस प्रणाली के माध्यम से शत-प्रतिशत टीएचआर वितरण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. सरकारी स्कूल, अस्पताल, आंगनबाड़ी केंद्र, सामुदायिक भवन सहित सभी सरकारी परिसंपत्तियों का जमाबंदी दर्ज करने व लैंड बैंक निर्माण की प्रगति में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. बैठक में डीपीएम जीविका को मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत नए रोजगार के सृजन के अवसर तलाशने निर्देश दिया. पंचायत स्तर पर गठित खेल क्लबों के बीच पंचायत स्तरीय खेल प्रतियोगिता आयोजित कराने का निर्देश दिया. साथ ही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को सभी विद्यालयों में खेल का मैदान निर्माण के लिए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा. वहीं डीएम ने प्रखंड मुख्यालय परिसर में मौजूद आमलोगों की समस्या को सुना. संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये. इस मौके पर बीडीओ अजीत कुमार, सीओ रविंद्र कुमार, राजस्व अधिकारी राम उदगार चौपाल,सीडीपीओ श्वेता कुमारी, चिकित्सा प्रभारी डॉ दीपक सिंह, मनरेगा पीओ सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










