8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएचसी में दिव्यांगता जांच शिविर आयोजित

शिविर में 90 दिव्यांगों की पहचान की गयी

-4-प्रतिनिधि,कुर्साकांटा

जिला दिव्यांग सशक्तिकरण कोषांग अररिया द्वारा स्थानीय पीएचसी में बुधवार को यूआइडी कार्ड बनाने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया. यूआइडी कार्ड बनवाने के लिए शिविर में बड़ी संख्या में दिव्यांग पहुंचे. पीएचसी प्रभारी डॉ जमील अहमद ने बताया कि आयोजित दिव्यांग शिविर में विभिन्न दिव्यांग को लेकर प्रतिनियुक्त डॉक्टरों की उपस्थिति में दिव्यांगजनों की पहचान की गयी. पीएचसी प्रभारी ने बताया कि दिव्यांगता पहचान के बाद वैसे लाभार्थियों का आवेदन को यूडीआइडी निर्माण को लेकर भेजा गया है. पीएचसी प्रभारी के अनुसार दिव्यांग शिविर में 90 दिव्यांगों की पहचान की गयी है. शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ मुन्ना कुमार, अनुमंडलीय अस्पताल फारबिसगंज के डॉ केएन सिंह (ईएनटी), नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ गौरव कुमार, डॉ वसीम अख्तर, सिकटी सीएचसी प्रभारी डॉ अजमत राना, फिजियोथेरेपिस्ट अनिल कुमार साह, ऑडियोलॉजिस्ट अबुजर आलम, संसाधन शिक्षक ज्ञानचंद यादव व विमलेश कुमार यादव, पीएलभी बुद्दन मंडल सहित अन्य प्रतिनियुक्त कर्मी के साथ दिव्यांगजन मौजूद थे.

——-

मारपीट में प्राथमिकी दर्ज

पलासी. प्रखंड क्षेत्र के बुद्धिगांव निवासी बीवी नाहीन ने आपसी विवाद को लेकर मारपीट व छिनतइ का आरोप लगाते हुए पलासी थाना में आठ लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें बीवी मसर्रत, राजिया, मरजीना, सबीना खातुन, मो नबीर, बीवी रसीना सहित अन्य लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. घटना बीते 09 मई की बताई जा रही है. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel