अररिया. समाहरणालय स्थित परमान सभागार में डीएम अनिल कुमार की अध्यक्षता में अधिकारियों की विशेष बैठक आयोजित की गयी. इसमें महिला संवाद कार्यक्रम, नगर संवाद कार्यक्रम व अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति विशेष विकास शिविर के सफल आयोजन को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा करते हुए उन्हें जरूरी निर्देश दिये गये. बैठक में बताया गया कि सरकार द्वारा संचालित योजना के प्रभावी क्रियान्वयन व समुदाय के अपेक्षा के अनुरूप बनाने के लिये महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन जीविका संपोषित ग्राम संगठनों में किया जाना है. महिला संवाद कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं भाग लेंगी. इसमें सरकार द्वारा प्रायोजित योजना व कार्यक्रम से महिलाओं के जीवन व ग्रामीण क्षेत्र में आये बदलाव पर विस्तृत संवाद स्थापित किया जायेगा. उनसे जरूरी मंतव्य व परामर्श प्राप्त किया जायेगा. इसका उद्देश्य महिला सशक्तीकरण को लेकर राज्य सरकार के प्रयासों से महिलाओं को अवगत कराना है. महिला संवाद कार्यक्रम की सफलता को लेकर जिला स्तरीय समिति गठित की गयी है. इसमें डीएम, एसपी सहित अन्य प्रमुख विभागों के अधिकारियों को शामिल किया गया है. इसके लिये संबंधित अधिकारियों के कार्य व दायित्वों का निर्धारण व इसका नियमित अनुश्रवण व पर्यवेक्षण किया जायेगा. इसी तर्ज पर प्रखंडस्तरीय अनुश्रवण समिति गठित करने व महिला संवाद से कार्यक्रम के दस्तावेजीकरण भी किया जाना है. बैठक में सीएस, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, डीटीओ, डीपीएम जीविका सहित संबंधित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है